बीटी कोटन के खेत में बाल मजदूर
गुरुवार, 25 अप्रैल 2013
अगरबत्तियां बांटो, बालमजदूरी खत्म करो
कैसे खेलेगा बचपन?
रास्ते की एक तरफ स्कुल, दूसरी तरफ क्रिंडागण,
गांव डागला, तहेसील विजयनगर
किसी भी रास्ते के आसपास कोई स्कुल है तो "यहां नजदीक में स्कुल
है" ऐसी चेतावनी आप देखेंगे. मगर आप गुजरात के आदिवासी क्षेत्र से गुजर रहे हैं
तो आपको ऐसा कोई ट्राफीक साइन बोर्ड देखने को नहीं मिलेगा और आप ने रास्ते के एक तरफ प्राइमरी स्कुल और रास्ते की दूसरी तरफ बच्चों का
खेल का ऐसा मैदान भी देख लिया तो भी परेशान मत होना. गुजरात के साबरकांठा जीले के
विजयनगर तहसील में कई गांवो में ऐसा नज़ारा एक आम बात है.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)